पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • लेखा
    1. कार्यपालक अधिकारियों को उनके प्रबंधकीय कार्यों के निष्पादन के लिए लेखांकन एवं वित्तीय सूचना उपलब्ध कराना।

    2. रक्षा सेवाओं के वित्तीय लेखा तैयार करने के लिए सरकार को समय पर तथा सही आंकड़े उपलब्ध कराना।

    उत्तरदायित्व :-

    1. प्रेषण शीर्षों के संबंध में पंचिंग मीडिया और सहायक वाउचरों से अनुसूचियां तैयार करना ।

    2. ऋण शीर्ष रजिस्टरों का रखरखाव।

    3. रक्षा प्रोफोर्मा लेखांकन क्रियाविधि के अधीन लेन-देन का निपटान।

    4. भा.रि.बैं. के अंतिम शेषों के निपटान की मासिक विवरणी के अनुसार शेषों का फोकल पाइंट ब्रांच सिस्टम के माध्यम से नियंत्रकों की बहियों में दिखाए गए शेषों के साथ समाधान । नियंत्रक फोकल पाइंट ब्रांच सिस्टम के रूप में कार्य करने निकटतम भा.स्टे.बैंक(कोषगृह) का चयन करेंगे ताकि सभी बैंकों/कोषगृहों से डेबिट / क्रेडिट स्क्रॉलों को प्राप्त किया जा सके तथा सभी संबंधित र.ले.नियंत्रकों को पहुंचाया जा सके। सभी भा.रि.बैं अपने स्क्रॉल सीधे प्रत्येक र.ले.नि. जो फो.पा.ब्रां के रूप मे कार्य कर रहे हैं, को भेजेंगे।

    5. रक्षा प्रोफोर्मा लेखा, "बैंक / कोषगृहों में प्रेषण", "चैक एवं बिल", "रिजर्व बैंक उचंत", "रिजर्व बैंक उचंत अंग्रेजी लेन-देन" तथा "रिजर्व बैंक उचंत अवर्गीकृत" तथा राज्यों इत्यादि के साथ प्रेषण शीर्ष लेखे के अधीन उचंत शीर्षो के संबंध में बकायों के समाशोधन पर निगरानी रखना।

    6. रक्षा लेखा विभाग प्राप्तियों एवं व्यय से संबंधित लेखांकन एवं समायोजन।

    7. इंग्लैंड में उत्पन्न होने वाले तथा भारत में समायोज्य रक्षा लेन-देन तथा रक्षा लेखा अधिकारियों द्वारा ब्रिटेन की सरकार की ओर से भारत में किए जाने वाले भुगतानों का समायोजन।

    8. रक्षा लेखा नियंत्रकों के बीच विनिमय लेखाओं से संबंधित लेन-देनों का प्रक्रमण।

    9. बजट आंकलन जिसके लिए रक्षा लेखा विभाग उत्तरदायी है को तैयार और प्रस्तुत करना।

    10. स्थानीय रूप से नियंत्रित शीर्षों के संबंध में आबंटनों के प्रति व्ययों की प्रगति पर निगरानी रखना तथा स्थानीय नियंत्रक प्राधिकारियों के व्यय की मासिक विवरणियों का प्रेषण तथा उनसे प्राप्त बजट आंकलनों को चैक करना।

    11. रेजिमेंटल निधियों की बैकिंग

    12. विनियोजन रिपोर्ट

    13. संकलन की समीक्षा

    14. रक्षा बहियों का रखरखाव

    15. रक्षा और रक्षा लेखा विभाग के संबंध में शेषों की तैयारी एवं समीक्षा।

    16. "2049, अन्य दायित्वों पर ब्याज" शीर्ष के अधीन व्यय की वार्षिक विवरणी को तैयार करना।

    17. रक्षा सेवाओं के वार्षिक संकलित शेष लेखाओं की जांच किया जाना।

    18. भारतीय आयुद्ध विभाग भविष्य निधि और अंशदायी भविष्य निधि के संबंध में खातों का रख - रखाव.

    19. ले.का. प्रभारी अधिकारी के नियंत्रणाधीन रक्षा लेखा विभाग के भ.नि.अ. दस्तावेजों का ऋण का ब्याज सहित परिसमापन होने तक रखरखाव।