पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • संवितरण('D')

    कार्य:- 

    रक्षा सेवाओं तथा रक्षा लेखा विभाग की ओर से आबंटित क्षेत्रों के भीतर सरकारी हितों को ध्यान में रखते हुए संवितरण के लिए तुरंत प्रबंध करना।

    उत्तरदायित्व:- 

    भुगतान करने लिए प्राधिकृत संवितरण अधिकारियों के पक्ष में कोषागारों तथा बैंक में रोकड़ समनुदेशनों के लिए प्रबंध करना।

    टिप्पणी :-

    इस मैनुअल में जहां पर भी "बैंक" शब्द का उपयोग हुआ है का अर्थ भारतीय रिज़र्व बैंक अथवा इसका कोई भी कार्यालय या शाखा तथा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम (1934 का अधिनियम II) के प्रावधानों के अनुसरण में भारतीय रिजर्व बैंक के एजेंट के रूप मे कार्य कर रही भारतीय स्टेट बैंक की कोई शाखा भी शामिल है, माना जाए।