पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • स्थानीय लेखा परीक्षा समूह

    कार्य:- 

    स्थानीय लेखा परीक्षा समूह रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के क्षेत्राधिकार के अधीन सभी यूनिटों/ इकाईयों/स्थापनाओं द्वारा अपनाए जा रहे भंडार लेखांकन के सामान्य सिद्धान्तों का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करता है।

    स्थानीय लेखा परीक्षा के सामान्य सिद्धान्त

    1. लेखांकन प्रक्रिया का पालन सरकारी आदेशों/अनुदेशों के अनुसरण में किया जा रहा है।

    2. भंडारों के स्थानांतरण सहित सभी प्राप्तियां एवं भंडारों के निर्मगन को भंडार बहियों में विधिवत दर्ज किया जाता है।

    3. खपत/उपयोग के लिए निर्गमित भंडार निर्धारित कौशल के अनुरूप हैं।

    4. सभी हानियों, क्षतियों और कमियों को निर्धारित कार्यविधियों के अनुसार सक्षम वित्तीय प्राधिकारी के आदेशों के अधीन निपटाया जाना।

    5. भंडार बहियों में शेष प्राधिकृत सीमाओं से अधिक न हो तथा अधिशेष अथवा अनधिकृत भंडारों के निपटान के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाए।

    6. भंडार सत्यापन निर्धारित अवधियों में किया गया है तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा संगत बहियों पर सत्यापित किया जाए। कमियों एवं अधिशेषों को समायोजित करने के लिए उचित कार्रवाई की गई।

    7. आपूर्ति की आवश्यकता के व्यपगत होने के पश्चात किसी वस्तु की आपूर्ति न जाए।

    8. उपर्युक्त के अतिरिक्त, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन परियोजनाओं के संबंध में सभी संगत दस्तावेजों के अनुरक्षण को विद्यमान सरकारी आदेशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा।