पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • विविध अनुभाग

    कार्य:-

        • रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के लेखा परीक्षा क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित प्रयोगशालाओं/स्थापनाओं के संबंध में विविध व्ययों से संबंधित बिलों के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था करना।

      उत्तरदायित्व:- 

        • आकस्मिक एवं विविध प्रकृत्ति के बिलों की लेखा परीक्षा एवं भुगतान।

        • सुविधा अनुदान, प्रशिक्षण अनुदान इत्यादि जैसे अनुदानों से भुगतान किए गए प्रभारों की लेखा परीक्षा।

        • स्टेशनरी की स्थानीय खरीद और स्थानीय मुद्रण के लिए बिलों की लेखा परीक्षा और भुगतान।

        • प्रयोगशालाओं से संबद्ध यूनिटों के संबंध में आई.ए.एफ.एफ.-1036 पर अग्रदाय अग्रिमों का भुगतान।

        • विविध प्रकृत्ति की संविदाओं, नामतः सफाई सेवाएं करारों इत्यादि की संवीक्षा ।