पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • नियम एवं शर्तें

    यह वैबसाइट रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर से संबंधित है। इस वैबसाइट की सामग्री विभाग द्वारा स्वामित्व तथा अनुरक्षित है। यह वैबसाइट एन.आई.सी. कर्नाटक, भारत सरकार द्वारा तैयार की गई है।

    यद्यपि इस वैबसाइट की सामग्री की सटीकता और शुद्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं, तथापि उक्त को विधिक विवरण नहीं माना जाए या किसी विधिक प्रयोजन के लिए प्रयोग नहीं किया जाए। अस्पष्टता या संदेह की स्थिति में, उपयोगकर्ता को विभाग(गों) तथा/अथवा अन्य स्रोत(तों) से सत्यापन/जांच कर लेने तथा यथोचित पेशेवर सलाह लेने का परामर्श दिया जाता है।

    यह विभाग इस वेबसाइट के किसी भी प्रकार के उपयोग या उससे सम्बंधित प्रयोग या अनुप्रयोग से होने वाली हानि या क्षति सहित या आंकड़े का उपयोग, कोई खर्च, बिना किसी सीमा के अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, या कोई व्यय के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

    ये नियम और शर्तें भारतीय कानूनों के अनुसार नियंत्रित है । इन नियमों और शर्तों के तहत उत्पन्न होने वाला कोई भी विवाद भारत के न्यायालयों के अनन्य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।

    इस वैबसाइट पर पोस्ट की गई सूचना गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा बनाई गई तथा अनुरक्षित सूचना से हाइपरटैक्स्ट लिंक या पॉइंटर सहित हो सकती है। रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर ये लिंक एवं पॉइंटर केवल आपकी सूचना एवं सुविधा हेतु उपलब्ध कराए गए हैं। जब आप किसी बाहरी वैबसाइट के लिंक का चयन करते हैं तो रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर की वैबसाइट को छोड़ देते हैं तथा बाहरी वैबसाइट के स्वामियों/प्रयोजकों की निजता और सुरक्षा नीतियों का पालन करने के लिए बाध्यकर होंगे।

    रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर ऐसे लिंक किए गए पृष्ठों की सदैव उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है।.