पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • या.भ./दै.भ. अनुभाग

    कार्य:-

    1. परिवहन अनुभाग का मुख्य कार्य रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं के हकदार यात्रा भत्तों का त्वरित भुगतान करना है।

    उत्तरदायित्व:- 

    1. रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार के अधीन सभी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं की लेखा परीक्षा तथा उनसे संबंधित अस्थायी ड्यूटी, छु.या.रि. तथा स्थायी तैनाती दावों का भुगतान एवं लेखांकन।

    2. भुगतान किए गए अग्रिमों के संबंध में समायोजन दावों की प्राप्तियों पर दृष्टि रखना तथा अनुस्मारक जारी करना।

    3. या.भ./दै.भ.. छु.या.रि. इत्यादि के संबंध में हुए व्यय का संकलन।

    4. लेखा परीक्षा के दौरान की गई वसूलियों की सूचना संबंधित प्रयोगशालाओं तथा वेतन अनुभाग को देना।