पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • Developed Tank

    रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर, रक्षा मंत्रालय (वित्त) के अधीन रक्षा लेखा विभाग का एक प्रतिष्ठित कार्यालय है जिसका दायित्व बैंगलूर, कोच्चि, आवड़ी एवं मैसूर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं/स्थापनाओं की लेखा परीक्षा, लेखांकन तथा भुगतान कार्य करना है। कार्यालय के निम्नलिखित दायित्व हैं:-

    1. रक्षा लेखा नियंत्रक(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के लेखा परीक्षा क्षेत्राधिकार के अधीन र.ले.अ.वि. प्रयोगशालाओं / स्थापनाओं के वेतन एवं भत्तों, या.भ. / दै.भ., विविध दावे एवं भंडार बिलों से संबंधित लेखा परीक्षा, लेखांकन एवं भुगतान।
    2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्ररोगशालाओं / स्थापनाओं को सामान्य लेखांकन प्रणाली, क्रियाविधियों तथा टेंडर क्रय समिति (टी.पी.सी.) की बैठकों के माध्यम से क्रय निर्णय लेने संबंधी वित्तीय सलाह प्रदान करना तथा अन्य सेवाएं प्रदान करना।
    3. हमारे लेखा परीक्षा क्षेत्राधिकार के अधीन सभी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशालाओं / स्थापनाओं के भंडार एवं रोकड़ लेखाओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों / परियोजनाओं की स्थानीय लेखा परीक्षा किया जाना।

    लक्ष्य कथन

    हम लेखाकंन एवं वित्तीय सेवाओं तथा लेखापरीक्षा कार्यकलापों में उत्कृष्टता एवं व्यवसायिकता प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं ।

    गुणवत्ता नीति

    रक्षा लेखा विभाग उपभोक्ता की संतुष्टि के लिए दक्ष सही तथा तत्काल लेखाकंन , भुगतान तथा वित्तीय सलाह प्रदान करने के लिए प्रतिबद्व है । यह लोक जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए दक्ष लेखापरीक्षा सेवा प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्व है ।