पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • सं.एवं प. कक्ष

    कार्य:- 

    1. सं.एवं प. का उद्देश्य नियंत्रण विस्तृति को ध्यान में रखते हुए युक्तिसंगत संगठन तथा पद्धति अध्ययन तथा रक्षा लेखा महानियंत्रक द्वारा आवंटित क्षेत्रों में मानक मानदंडों के माध्यम से वैज्ञानिक आधार पर स्टाफ की आवश्यकता के आकलन की आदिश प्रक्रिया सुनिश्चित करना तथा उसकी आवधिक रूप से व्यवस्थित समीक्षा करना।

    2. संगठन एवं पद्धति समूह कार्यों के सभी क्षेत्रों में किफायत एवं कार्यकुशलता प्राप्त करने के लिए विभिन्न अनुभागों का अध्ययन करता है।

      उत्तरदायित्व:-

    1. नामित अनुभागों के लिए विवरण शीटों को तैयार करना।

    2. सुझाव योजना के तहत प्राप्त सुझावों की जांच।

    3. एस.आई.यू. द्वारा अपेक्षित डाटा का संग्रह औऱ आपूर्ति।

    4. एस.आई.यू. अर्धवार्षिक रिपोर्ट का प्रेषण।

    5. तिमाही निरीक्षण रिपोर्ट का प्रेषण।

    6. तिमाही नि.प्र.स. बैठकों का आयोजन।

    7. कार्यालय के भीतर ही प्रशिक्षण गतिविधियां - प्रशिक्षण कैलैन्डर

    8. सं0 एवं प0 निरीक्षण का आयोजन।