पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • भंडार अनुभाग

    कार्य एवं उत्तरदायित्व :-

    भंडार लेखा परीक्षा अनुभाग :

    1. रक्षा अनु.एवं वि. स्थापनाओं/कार्यक्रमों/परियोजनाओं से प्राप्त स्थानीय खरीद के बिलों की लेखा परीक्षा एवं भुगतान।

    2. सरकारी संगठनों/लो.क्षे.उपक्रमों/निजी पार्टियों द्वारा अनु.एवं वि. स्थापनाओं को की गई आपूर्तियों तथा दी गई सेवाओं से संबंधित दावों की लेखा परीक्षा एवं भुगतान।.

    3. फर्मों की प्रतिभूति जमा की प्राप्ति एवं भुगतान।

    4. के.प्रा.वाउचरों तथा संबद्ध वाउचरों को स्था.ले.प.अ. एवं संबंधित अनुभागों को शेड्यूलिंग किया जाना।

    5. विदेशी विनिमय को नोट करना, क्रेडिट पत्रों को प्राधिकृत करना तथा विदेशी प्रापणों के प्रति ड्राफ्ट तैयार करना।

    6. भाड़े पर लिए गए सिविल परिवहन बिलों का लेखा परीक्षा तथा भुगतान करना।

    7. आई एस ए वाउचरों का समायोजन।

    8. र.ले.नि.(अनु.एवं वि.), बैंगलूर के क्षेत्राधिकार के अधीन र.अ.एवं वि.सं. प्रयोगशालाओं एवं स्थापनाओं को जहां स्वीकृत हो, रोकड़ समनुदेशनों को प्राधिकृत करना।

    9. प्रयोगशालाओं एवं स्थापनाओं के रोकड़ समनुदेशन लेखाओं पर दृष्टि रखना तथा पश्च लेखापरीक्षा करना।

    10. स्वीकृत आबंटनों के प्रति रोकड़ समनुदेशन लेखाओं का मासिक संकलन।

    11. प्रयोगशालाओं एवं स्थापनाओं से संबद्ध सेवा कार्मिकों से संबंधित राशन भत्तों के दावों की लेखा परीक्षा एवं भुगतान किया जाना।/p>

    भंडार संविदा अनुभाग

    1. भंडार क्रय प्रस्तावों की संवीक्षा तथा टी.पी.सी./पी.एन.सी. बैठकों में र.ले.नि./र.ले.नि. के प्रतिनिधि की भागीदारी।

    2. टी.पी.सी./पी.एन.सी. बैठकों में स्वीकार की गई शर्तों के संदर्भ में आपूर्ति आदेशों की लेखापरीक्षा।

    3. परियोजना स्वीकृतियों की लेखापरीक्षा तथा परियोजना की समाप्ति की संभावित तारीख और परियोजना पर हुए वास्तविक व्यय के संदर्भ में स्वीकृत राशि पर दृष्टि रखना।