पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण की रोकथाम

    रक्षा लेखा महानियंत्रक के दिनांक 22.10.2014 के पत्र सं. प्रशा/13/13008/2ए/जिल्द 3/पीडी के अनुसार एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि नियंत्रक द्वारा कार्य-स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर शिकायत समिति के कार्यालय की ओर से सदस्यों के रूप में श्रीमती शारदा वी कुमार, भा.र.ले.से., र.ले.सहा.नि. एवं श्रीमती विष्णु प्रिया, लेखा अधिकारी को तथा महिला दक्षता समिति, बैंगलूरु, जो यौन उत्पीड़न से जुड़ी एक परिचित एक गैर सरकारी संगठन है, से ज्योति भंडारी को तृतीय पक्ष सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

  • संपर्क नंबर::

    श्रीमती गीता वरदराजन भा.र.ले.से. - 080-25342848
    श्री जोसेफ थॉमस चिरक्कल , वरिष्ठ लेखा अधिकारी, - 080-25244031 एक्सटेंशन-308
    श्रीमती अनिता के. एन.,स.ले.अ. - 080-25244031 एक्सटेंशन-315