पेंशनरों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है। :यह कार्यालय बिलों की प्राप्ति की तारीख से 7 दिनों के भीतर बिलों के निपटान हेतु अधिदिष्ट हैः
  • 2016 से पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के संशोधन हेतु प्रोफार्मा “डाउनलोड” के अधीन उपलब्ध है।
  • वेतन समूह[वेतन तकनीकी/चिकित्सा/निधि कक्ष/न.वे.यो कक्ष सहित]

    कार्य एवं उत्तरदायित्व:-

    वेतन समूह:-

    1. हैदराबाद, गोवा एवं जगदलपुर(र.ले.वि. के संवर्गीय/प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों सहित) स्थित र.अनु.एवं वि. संगठन प्रयोगशालाओं की लेखा परीक्षा तथा वेतन के भुगतान तथा अन्य संबंधित मामलों को देखना।

    2. मांग रजिस्टरों एवं अन्य नियंत्रण रजिस्टरों का रखरखाव।

    3. अन्य नियंत्रकों से प्राप्त निधि अनुसूचियों सहित डेबिट अनुसूचियों को लेखा अनुभाग को अग्रेषित करना।

    4. बकाया शेषों की पुष्टि के लिए लेखा अनुभाग को गृ.नि.अ. गणना शीटों का सत्यापन एवं अग्रेषण।

    5. वेतन नियतन मामलों की लेखा परीक्षा एवं अनुमोदन।

    6. अर्हक सेवा प्रमाण-पत्रों का सत्यापन एवं जारी किया जाना।/p>

    7. पेंशन पेपरों की लेखा परीक्षा एवं पेंशन स्वीकृति प्राधिकरण को अग्रेषण।

    8. सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को दिए जाने वाले अंतिम वेतन एवं भत्ते, के.स.क.बी.यो. एवं अर्जित अवकाश के नगदीकरण की लेखापरीक्षा एवं भुगतान किया जाना।

    9. औद्योगिक कर्मचारियों के अस्थायी लेबर बिलों के द्वारा प्राप्त विभिन्न वसूलियों का संकलन।

    10. अन्य सेवाओं में लगे हुए कर्मचारियों के अवकाश वेतन एवं पेंशन अंशदान की वसूली का संकलन।

    11. स्केल लेखा परीक्षा

    12. नई पेंशन योजना के अंतर्गत कवर कर्मचारियों के संबंध में अनुलग्नक I एवं II का संग्रह किया जाना।

    13. स्थायी पेंशन लेखा संख्या(पी.पी.ए.एन.) का आबंटन।

    14. नई पेंशन योजना आंकड़ों का संकलन तथा मासिक आधार पर नोडल कार्यालय नामतः र.ले.प्र.नि.(अनु.एवं वि.), नई दिल्ली को अग्रेषण।

    वेतन तकनीकी:-

    1. वेतन मामलों से संबंधित विभिन्न भाग 1 कार्यालय आदेशों को जारी करना।

    2. अन्य अनुभागों से प्राप्त वेतन मामलों के संबंध में जवाब देना।

    3. वेतन तकनीकी पुस्तकालय का रखरखाव।

    निधि कक्ष:-

    1. सा.भ. निधि अनुसूचियों का मुद्रित संकलन के साथ मिलान के पश्चात संग्रह।

    2. र.ले.प्र.नि.(अनु.एवं वि.), नई दिल्ली को सा.भ. निधि अनुसूचियां तथा शुद्ध आंकड़ों का तिमाही आधार पर अग्रेषण।

    3. र.ले.प्र.नि.(अनु.एवं वि.), नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों की छमाही आधार पर समीक्षा।

    4. वार्षिक सा.भ.नि. विवरणियों (सी सी ओ-9) में विसंगतियों के संबंध में प्रयोगशालाओं के साथ पत्राचार।